बनाने की विधि: बहुत ही आसान तरीके से बनाएं नारियल की बर्फी

सामग्री

200 ग्राम मावा, 200 ग्राम चीनी, 200 ग्राम कद्दूकस किया हुआ नारियल, सजुक घी आवश्यकतानुसार, ट्राइफ्रूट्स

कार्य

सबसे पहले एक बाउल में आधा पानी और चीनी डालकर डबल पाक बना लें। - अब इसमें मावा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

इस तैयार मिश्रण में कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें। - अब एक प्लेट में थोडा़ सा घी डालकर इस सारे मिश्रण को इस पर फैला दें.

अब इसे ब्रेड की तरह पतला काट लें। तैयार नारियल बर्फी को अपनी पसंद के अनुसार ट्राईफ्रूट्स से गार्निश करें।

दैनिक रेसिपी अपडेट के लिए, व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें