बनाना ब्रेड कैसे बनाये : घर पर आसानीसे चुटकी में बनाये अंडे रहित बनाना ब्रेड

बनाना ब्रेड कैसे बनाये : घर पर आसानीसे चुटकी में बनाये अंडे रहित बनाना ब्रेड

बनाना ब्रेड कैसे बनाये (how to make banana bread) : घर पर आसानीसे चुटकी में बनाये अंडे रहित बनाना ब्रेड, बच्चो के लिए बहुत

 बनाना ब्रेड कैसे बनाये,  आप अगर घर  में बनाना ब्रेड  बनाना चाहते तो  और सोच रहे हे बनाना ब्रेड कैसे बनाये, आपको बिलकुल चिंता  करने का कोई जरुरत नहीं हे , आप  अपने घरमे  आसान तरीका से  चुटकी में “बनाना ब्रेड”  बना सकते है ।

बनाना ब्रेड कैसे बनाये इस आर्टिकल में हम आपको बहुत सरल तरिका से बनाना ब्रेड बनाने का तरिका बोलेंगे । इसलिए आप इस “बनाना ब्रेड कैसे बनाये” आर्टिकल को अंत तक पड़े ।

आइए जानते हे बनाना ब्रेड कैसे बनाये ।

बनाना ब्रेड कैसे बनाये : घर पर आसानीसे चुटकी में बनाये अंडे रहित बनाना ब्रेड

आवश्यक सामग्री ( बनाना ब्रेड कैसे बनाये)

  • केले – 3 (paka  हुआ)
  •  चीनी  – ¾ कप 
  •  तेल या मक्खन – ½ कप 
  •  वनीला एक्सट्रेक्ट  – 1 छोटा चम्मच
  •  मैदा  – ¾ कप
  •  गेहूं का आटा- ¾ कप 
  •  बेकिंग पाउडर – 1 छोटा चम्मच 
  • बेकिंग सोडा/ सोडियम बाइकार्बोनेट – 1 छोटा चम्मच 
  •  दालचीनी पाउडर – ¼ छोटा चम्मच 
  • चुटकी भर नमक
  •  अखरोट – ½ कप 

रेसिपी (बनाना ब्रेड कैसे बनाये)

  1. सबसे पहले  आप एक कटोरे ले लीजिए , उसमे पके हुए  केले लें और उन्हें टुकड़ों में काट लें।
  2. अभी उस कटोरे में चीनी भी डालें  और भी केले को ओछी तरह से  मैश कर लें।
  3. अब उस कोटेरे में  तेल और वेनिला अर्क डालें।
  4. अभी आप धीरे धीरे मैदा, गेहूं का आटा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, दालचीनी पाउडर और नमक को भी छान लें।
  5. अब इस कटोरे में जितने सामग्री लिए हे सभी सामग्री को अच्छे तरह से मिलाए । 
  6. अब इसमें अखरोट डालें और धीरे से  और एकबार  मिलाए ।
  7. अभी इस  बैटर केक बनने के लिए रेडी हो गया । 
  8. अभी इस बैटर को  केक मोल्ड या ब्रेड मोल्ड में डालें। बैटर में अगर हबा शामिल है तो शामिल हवा को निकालने के लिए ट्रे को दो बार थपथपाएं।
  9. अभी सबधाणी से  ट्रे को पहले से गरम ओवन में रखें। केक को 180 डिग्री सेल्सियस या 356 डिग्री फारेनहाइट पर 40 मिनट के लिए बेक करें।
  10. बेक होने बाद ट्रे को  निकल ले और   केक को पूरी तरह से ठंडा होने दें।
  11. ठंडा होने के बाद  स्लाइस में काट  ले। 
  12. अब आपका  अंडा रोहित बनाना केक बन गया । 
  13. अंत में, अंडे रहित और शाकाहारी बनाना ब्रेड परोसें या एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

बनाने के लिए आप विडिओ भी देख सकते है –

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *